गुरुग्राम: एटीएम पर सैकड़ों लोगों की आवाजाही, नहीं हैं सैनिटाइजर की व्यवस्था

 


गुरुग्राम: एटीएम पर सैकड़ों लोगों की आवाजाही, नहीं हैं सैनिटाइजर की व्यवस्था


लॉकडाउन होने के बावजूद शहर के एटीएम बूथों पर दिन भर लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। लेकिन शहर के एटीएम बूथों की स्थिति संक्रमण का खतरा पैदा कर रही है। दरअसल इन बूथों पर न तो सैनिटाइजर है और ना ही उन्हें साफ सुधरा रखे जाने की कोई व्यवस्था। 


 

यहां तक कि कई एटीएम पर कोई गार्ड भी नजर नहीं आ रहे हैं। अमर उजाला की पड़ताल में अव्यवस्था सामने आई। जहां कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं वहीं यह लापरवाही काफी खतरनाक साबित हा सकती है। 

एटीएम से नगदी निकालने पर संक्रमण का खतरा
एटीएम से नगदी निकालते समय मशीन पर कई बटनों को अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा प्रयोग में लिया जाता है। हालांकि अधिकतर काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। फिर भी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा नगदी निकाली जा रही है। जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। 

जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम को एटीएम बूथों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे। आला अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने जवाबों को गोल-मोल घुमाया। सिविल लाइन स्थित पीएनबी के एटीएम पर दोपहर 1 बजे न तो सैनिटाइजर मिला और न ही गार्ड दिखा।