गौतमबुद्धनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, जिले में बनाई गईं 300 टीमें

 


गौतमबुद्धनगर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, जिले में बनाई गईं 300 टीमें


गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन की 300 रैपिड रिस्पांस टीमें लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर रही हैं। लॉकडाउन का सरे आम उल्लंघन होते देख प्रशासन की ओर से यह कदम उठाए गए हैं। यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जाएगी। 


 

एक टीम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस कर्मी के 3 लोग शामिल हैं। यह टीम वहां भी लोगों को जागरूक करेगी, जहां कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन न करे, इसलिए यह टीमें बनाई गई हैं। 

टीमें गांव और शहर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। परिवहन विभाग की ओर से इन टीमों को 150 वाहन दिए गए हैं, जबकि कुछ लोग अपने वाहनों से ड्यूटी कर रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों बख्शा नहीं जाएगा। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जाना चाहिए जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं या वायरस को बढ़ाने में सहयोग करते हैं। 

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर रख रहा नजर
जिले के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से अफसरों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कोई धार्मिक उन्माद फैलाने या कोरोना से संबंधित किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो तुरंत आला अधिकारियों को सूचना दी जाए। जिससे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।